Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़की1.20 lakhs removed from Platoon Commander's account

प्लाटून कमांडर के खाते से 1.20 लाख निकाले

होमगार्ड की महिला प्लाटून कमांडर के खाते से साइबर ठगों ने 1.20 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी के बाद प्लाटून कमांडर ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरानी तहसील विश्वकर्मा...

Center DehradunTue, 30 May 2017 04:44 PM
share Share
Follow Us on

होमगार्ड की महिला प्लाटून कमांडर के खाते से साइबर ठगों ने 1.20 लाख रुपये निकाल लिए। ठगी के बाद प्लाटून कमांडर ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुरानी तहसील विश्वकर्मा चौक निवासी ऊषा धीमान होमगार्ड में महिला प्लाटून कमांडर हैं। उनका एसबीआई रामनगर में खाता है। तीन-चार दिन पूर्व उनका पुत्र रामनगर में एक बैंक के एटीएम से नकदी निकालने गया था। एटीएम से नकदी न निकलने के कारण वह वापस लौट आया। मंगलवार को ऊषा धीमान के मोबाइल पर 1.20 लाख रुपये खाते से निकलने का मैसेज आया। महिला प्लाटून कमांडर ने बैंक जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उनके खाते से दिल्ली में अलग-अलग जगह से पैसे निकाले गए हैं। ठगी का पता चलने पर एटीएम कार्ड ब्लाक कराने के बाद उन्होंने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी। महिला प्लाटून कमांडर ने बताया कि उनके पास कहीं से फोन भी नहीं आया था। किसी बाहरी व्यक्ति को उन्होंने एटीएम पिनकोड आदि की जानकारी भी नहीं दी थी। इंस्पेक्टर गंगनहर अमर चंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।हर दिन आ रहे मामले सामने रुड़की क्षेत्र में एटीएम धोखाधड़ी के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। मार्च और अप्रैल माह में चालीस से अधिक लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए थे। सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचना के लिए साइबर सेल को भेजा गया। उसके बाद भी आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें