83 युवाओं को सेना भर्ती के लिए मिलेगा प्रशिक्षण
यूथ फाउंडेशन ने दोगी पट्टी में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें 83 युवा सेना भर्ती के लिए चयनित किए गए। यह शिविर 22 से 24 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी, घेराधार और तिमली में...
यूथ फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को दोगी पट्टी में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 83 युवा को सेना भर्ती प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। दोगी पट्टी के राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी, घेराधार व तिमली में 22, 23, 24 सितम्बर को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया। क्षेत्रीय समन्वयक सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र राणा ने बताया कि कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में युथ फाउंडेशन द्वारा पहाड़ के युवाओं को सेना में भर्ती हेतु तैयार किया जाता है। इसके लिए विभिन्न जगहों पर शिविर आयोजित कर युवाओं का चयन किया जाता है। फिर उन चयनित युवाओं भर्ती के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। अभी तक संस्था ने 15 हजार युवाओं का प्रशिक्षण देकर सेना से जोड़ने का कार्य किया है। कहा कि दोगी पट्टी में आयोजित शिविर में कुल 171 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 83 युवाओं का चयन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।