Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsYoung Man Jumps from Four-Story Apartment Seriously Injured in Tehri

आपर्टमेंट की चार मंजिल से युवक ने लगाई छलांग

बैराज क्षेत्र में एक युवक ने चार मंजिल से छलांग लगाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे एम्स भेजा, जहां उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान 28 वर्षीय कुशल के रूप में हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 10 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
आपर्टमेंट की चार मंजिल से युवक ने लगाई छलांग

बैराज क्षेत्र में एक आपर्टमेंट की चार मंजिल से युवक ने छलांग लगा दी। जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उसे एम्स भेजा। फिलहाल युवक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। बैराज से स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि एक युवक ने चार मंजिल से छलांग लगा दी है। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्स में भर्ती कराया गया है। तत्काल एम्स पहुंची पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की, तो युवक की पहचान 28 वर्षीय कुशल हाल निवासी तपोवन, टिहरी के रूप में हुई। एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने बताया कि कुशल एक दोस्त के साथ यहां आपर्टमेंट में पहुंचा था।

कुशल का साथी एम्स में आउटसोर्स एजेंसी से जुड़ा है। दावा किया कि दोनों सोए हुए थे कि अचानक कुशल ने छलांग लगा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें