Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशWorkshop on Rational Determination for MBBS Students at Himalayan Institute of Medical Sciences

तर्कसंगत निर्धारण में सुमित रहे अव्वल

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए 'तर्कसंगत निर्धारणः सिद्धांत से अभ्यास तक' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सुमित मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 13 Sep 2024 05:57 PM
share Share

हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस छात्र-छात्राओं के लिए तर्कसंगत निर्धारणः सिद्धांत से अभ्यास तक विषय पर शुक्रवार को कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें सुमित मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जौलीग्रांट स्थित एसआरएचयू के हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 159 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें 10 सबसे ज्यादा व्यावहारिक प्रस्तुतियों का मूल्यांकन ज्ञान, संचार और आलोचनात्मक सोच कौशल के आधार पर किया। इसमें सुमित मिश्रा ने प्रथम, यशस्विनी सिन्हा ने द्वितीय और अंशिका टंडन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एचआईएमएस के प्रिंसिपल डॉ. एके देवराड़ी ने कहा कि रोगी के सही उपचार में साक्ष्य आधारित नुस्खे की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों में इस महत्वपूर्ण कौशल को विकसित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. तरूणा शार्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मेडिकल के छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के साथ उसे व्यवहारिकता में लाने पर केन्द्रित था। इसके अंतर्गत अस्पताल मे जाकर रोगी से बात कर बीमारी के लक्ष्णों की पहचान करना और जांच के आधार पर उसके लिए उपयुक्त दवा लिखना शामिल था। इसके आधार पर जजों ने उनका मूल्यांकन किया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को डॉ. एके देवराड़ी व डॉ. रेनू धस्माना ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट प्रदान किये। पैनलिस्ट जजों में मेडिसिन से डॉ.रेशमा कौशिक, पल्मोनरी मेडिसिन से डॉ. राखी खंडूरी, मनोचिकित्सा से डॉ. प्रियरंजन अविनाश, माइक्रोबॉयोलॉजी से डॉ. बरनाली ककाती व पैथोलॉजी से डॉ. स्मिता चंद्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें