Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsWorkers Demand Permanent Employment at Doiwala Sugar Mill

चीनी मिल के श्रमिकों को पूर्ण स्थाई किया जाए

डोईवाला चीनी मिल श्रमिक संघ से जुड़े संगठनों ने मिल के कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की है। विधायक को ज्ञापन देकर उन्होंने इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया। श्रमिकों ने कहा कि लंबे समय से कार्यरत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 21 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
चीनी मिल के श्रमिकों को पूर्ण स्थाई किया जाए

डोईवाला चीनी मिल श्रमिक संघ से जुड़े श्रमिक संगठनों ने मिल में कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग उठाई है। इसके लिए उन्होंने डोईवाला विधायक को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रमिक संगठनों से जुड़े लोगों ने विधायक बृजभूषण गैरोला को ज्ञापन सौंपा। श्रमिक संगठन के सदस्यों ने कहा कि चीनी मिल में लंबे समय से बहुत से कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिसमें से अधिकांश कर्मचारी सीजनल स्थाई हैं और श्रमिक लंबे समय से अपने फिटमेंट की राह देख रहे हैं। उन्होंने इन कर्मचारियों पूर्ण रूप से स्थाई किए जाने की मांग की। ताकि श्रमिक और उनके परिजन अपना भरण पोषण भलीभांति कर सकें। उन्होंने विधायक बृजभूषण गैरोला को शासन स्तर से इस मामले में अनुमति दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में राम मिलन, दीवान सिंह पेटवाल, अवधेश कुमार, राजेश कन्नौजिया, सुमेरचंद, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें