निवेश का झांसा देकर पांच लाख हड़पे
क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर एक युवती से पांच लाख रूपये ठग लिए गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए साइबर सेल...
क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर अज्ञात ने एक युवती से पांच लाख रूपये ठग लिए। अलग-अलग दिनों में बैंक खाते से रकम निकलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक साईं विहार कॉलोनी, हरिद्वार रोड ऋषिकेश निवासी एक युवती ने तहरीर दी। बताया कि मोबाइल पर व्हाट्सऐप पर एक लिंक के माध्यम से टेलीग्राम को जोड़ा गया। इसी बीच अज्ञात ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर अच्छा मुनाफा होने का झांसा दिया। बातों में आकर बैंक खाते से अलग-अलग दिनों में कुल पांच लाख 30 हजार रुपये आरोपी ने निकाल लिए। कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से किसी भी अनजान कॉल और झांसा देने वालों से बचने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।