Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsWoman ate poison in suspicious condition died

युवती ने संदिग्ध हालत में खाया जहर,मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। युवती के निधन से परिजनों में कोहराम मचा है। थाना रानीपोखरी पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 21 June 2020 04:33 PM
share Share
Follow Us on

संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया है। युवती के निधन से परिजनों में कोहराम मचा है।

थाना रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम को ग्राम पलेड, पोस्टऑफिस, हल्द्वाणी निवासी 18 वर्षीय युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में घर में रखा जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में उसे निजी वाहन से हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। रानीपोखरी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध हैं। शव पीएम के लिए एम्स भेजा गया है। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें