पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से बढ़ी मुसीबत
प्रतीतनगर में पेयजल लाइन फटने से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में कठिनाई हुई। सेमवाल प्लाटिंग में सुबह पानी फैल गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रात में अचानक पेयजल लाइन...
प्रतीतनगर में पेयजल लाइन का पाइप क्षतिग्रस्त होने से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी हुई। गुरुवार सुबह प्रतीतनगर के सेमवाल प्लाटिंग में पेयजल की बड़ी लाइन फट गई, जिससे पूरी कॉलोनी में पानी ही पानी भर गया। पानी भरने से लोगों को इधर-उधर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी हेमा बडोला, प्रियंका कुकरेती, भगवती देवी ने बताया कि की रात में अचानक ही पेयजल लाइन फट गई और चारों तरफ पानी फैल गया। इस संदर्भ में एसडीओ कमलेश पंत ने बताया कि पेयजल लाइन फटने की सूचना मिली है, जिसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।