Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsVis president inspected the vaccination center

विस अध्यक्ष ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया

टीकाकरण केंद्र में टीन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर व चार बैंच लगाने की घोषणा की टीकाकरण केंद्र में टीन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर व चार बैंच लगाने की घोषणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 7 May 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र में टिन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडरदेने की घोषणा की

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में बने कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में टिन शेड, दो आक्सीजन सिलेंडर व बैठने के लिए चार बैंच लगाने की घोषणा की। उन्होंने लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।

शुक्रवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला में कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र में लोगों को मास्क पहनकर आने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने की बात कही। केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। उन्होंने टीकाकरण की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं के लिए, परिवार के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी। केंद्र में उपस्थित मेडिकल स्टाफ हेमा पंत ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर रोज 45 वर्ष से अधिक लगभग 250 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। केंद्र में चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, खैरीकला एवं साहबनगर ग्राम पंचायतों के लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मौके पर जोगीवाला माफी के प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, चक जोगीवाला के प्रधान भगवान सिंह महर, सरदार बलविंदर सिंह, रोशन कुडियाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष समा पंवार, युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रिंस रावत, संतोष रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, उमेद सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें