दूधली के ग्रामीणों का सड़क पर प्रदर्शन
डोईवाला-दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी...
डोईवाला-दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर मंगलवार को एक बार फिर ग्रामीण भड़क गए। नाराज ग्रामीणों ने डोईवाला-दूधली मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन देकर ग्रामीणों का आंदोलन स्थगित कराया। मंगलवार को डोईवाला-दूधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण दूधली स्थित गन्ना सेंटर के समक्ष मुख्य मार्ग पर पहुंचे और वहां सड़क पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से डोईवाला दुधली मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की जा रहा है। लेकिन कोई भी इस मामले पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क में प्रदर्शन की सूचना अधिकारियों को मिली। जिसके बाद तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रागढ़ और लोक निर्माण विभाग के अभियंता लिंगवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को लोनिवि के प्रमुख सचिव और चीफ इंजीनियर से वार्ता करवाने और सड़क चौड़ीकरण करवाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन स्थगित किया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रवासी 20 फरवरी के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ विधानसभा के लिए कूच करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में गौरव सिंह, मोहित उनियाल, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना जमीवाल, अंजू लोधी, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, सुमन ज्याला, नेहा, सुनील दत्त, वीरेंद्र थापा, कमल थापा, ताजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, उमेद बोरा, सुरेंद्र खालसा, जितेंद्र कुमार, गुरदीप कुमार, राजीव छेत्री, जय जोशी आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।