Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशVeterans Rally Organized by 6th Artillery Brigade to Address Issues of Ex-Servicemen

पूर्व सैनिकों और आश्रितों की समस्याओं का निराकरण हुआ

6वीं आर्टिलरी ब्रिगेड द्वारा पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेजर जनरल आर प्रेमराज एसवी सरमा ने किया। रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिकों की पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 8 Nov 2024 05:20 PM
share Share

6वीं आर्टिलरी ब्रिगेड के सौजन्य से पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं का निराकरण किया गया। शुक्रवार को आर्मी कैंट रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जीओसी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल आर प्रेमराज एसवी सरमा ने किया। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को पेंशन सम्बन्धी दिक्कतों को दूर करना है। इसके लिए सभी संबंधित एजेंसियों ने शिविर में स्टाल लगाये हैं। ब्रिगेडियर एसवी सरमा ने 16 वीर नारियों को सम्मानित कर उन्हें आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा कि सेना से जुडे लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारा दायित्व है। इसके लिए प्रतिवर्ष पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया जाता है। रैली को ब्रिगेडियर अमृत लाल व कर्नल अभयराज शर्मा ने भी संबोधित किया। शिविर में मेडिकल, पेंशन सम्बन्धी त्रुटियों को दूर करने, जीवन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड बनवाने व बैंकों के स्टाल लगाए गए। रैली में रायवाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, डोईवाला क्षेत्रों लगभग साढ़े छः सौ पूर्व सैनिकों ने शिरकत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें