शिविर में 150 लोगों की जांची आंखे
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन और राही नेत्रधाम ने देहरादून के बुल्लावाला में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें 150 लोगों की जांच की गई और दवा वितरित की गई। संगठन उपाध्यक्ष सुरेश पुंडीर ने कहा...
पूर्व सैनिक केंद्रीय संगठन और राही नेत्रधाम देहरादून के सहयोग से मारखम ग्रांट स्थित बुल्लावाला में रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 लोगों की मुफ्त जांच के साथ उन्हें दवा भी वितरित की गई। रविवार को संगठन उपाध्यक्ष सुरेश पुंडीर ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि देश में सेना ही ऐसी इकाई है, जहां धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचा जाता है। समाज में एकता रखने को पूर्व सैनिक समय-समय पर सामाजिक और अन्य कार्यों में योगदान दे रहे हैं। महासचिव जनरल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद एक सैनिक की जिम्मेदारी परिवार, समाज और देश के प्रति ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने सेवानिवृत्त सैनिकों के संगठन से एकजुट होकर समाज व राष्ट्र के निर्माण को काम करने के लिए भी कहा।
नेत्र विशेषज्ञ डॉ. चिंतन देसाई ने कहा कि नेत्र शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। इसकी देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होंने लोगों को मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की सलाह भी दी। मौके पर प्रताप बिष्ट, राजेश रावत,अरुण पेटवाल, महिपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूर्व प्रधान पीतांबर दत्त विशाल, सूर्य सिंह नेगी, अमन रावत आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।