गुमानीवाला में खोला जाए वैक्सीनेशन सेंटर
गुमानीवाला ग्रामसभा में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग उठने लगी है। मंगलवार को गुमानीवाला के प्रधान राजेश व्यास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल...
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
गुमानीवाला ग्रामसभा में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने की मांग उठने लगी है। मंगलवार को गुमानीवाला के प्रधान राजेश व्यास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। बताया कि गुमानीवाला बड़ी ग्रामसभा है, यहां 10 हजार से अधिक की आबादी है। कोविड वैक्सीन के लिए ग्रामीणों को ऋषिकेश और छिद्दरवाला जाना पड़ता है। कई बार नंबर नहीं आने पर बिना टीका लगवाए घर लौटना पड़ता है।
उक्त समस्या को देखते हुए गुमानीवाला में वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाए, ताकि ग्रामीणों को सहूलियत हो। प्रधान व्यास ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी दून डा. आशीष श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें ऋषिकेश की प्रत्येक ग्रामसभा में वैक्सीनेशन सेंटर खोलने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि विधायक निधि भी इस मामले में खर्च की जाएगी। जिलाधिकारी ने जल्द वैक्सीन सेंटर खोलने का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।