घायलों की मॉनिटरिंग कर रही सरकार: कुसुम कंडवाल
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने एम्स ऋषिकेश में अल्मोड़ा बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने एम्स निदेशक से इलाज की जानकारी ली और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।...
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल बुधवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचीं। उन्होंने अल्मोड़ा में हुए सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह से घायलों को दिए जा रहे इलाज संबंधित जानकारियां भी लीं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों अल्मोड़ा के सल्ट में हुई बस दुर्घटना बहुत दुखद थी। उन्होंने हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हादसे में घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे है। दो घायलों की हालत गंभीर है जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।