Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशUttarakhand Teachers Union Thanks Government for Golden Card Scheme

गोल्डनकार्ड की सुविधा मिलने पर सरकार का आभार

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को गोल्डन कार्ड देने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। संघ के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यह योजना शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 26 Sep 2024 05:37 PM
share Share

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग का आभार जताया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की देकर सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है। महामंत्री जगमोहन सिंह रावत एवं जिला अध्यक्ष देहरादून महावीर सिंह मेहता ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारी गोल्डन कार्ड की सुविधा के लिये लंबे समय से प्रयाररत थे। गोल्डन कार्ड योजना कर्मचारियों के लिए एक हितेषी योजना है। आभार प्रकट करने वालों में माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी गुप्ता, जिला मंत्री अवधेश सेमवाल, मनमोहन मठपाल, रमेश बुटोला, आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला आदि संघ पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें