Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशUttarakhand s Satpal Maharaj Honors Late Minister Mohan Singh Rawat at Bhagwat Katha

युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे गांववासी:सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गांववासी की वार्षिकी में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान स्व. मोहन सिंह रावत की याद में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि रावत धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 21 Nov 2024 05:33 PM
share Share

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. मोहन सिंह रावत गांववासी की वार्षिकी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए गांववासी को हमेशा याद किया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने सतपाल महाराज ने कथा स्थल में कथा वाचक डॉ शांति प्रसाद मैथानी व स्वर्गीय गांववासी की धर्मपत्नी मुन्नी देवी रावत व उनके परिजनों से मुलाकात की। महाराज ने कहा कि गांववासी अत्यंत ही सरल, सहज और विनम्र स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन में केवल व्यक्तियों को ही कमाया है। वे हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे। धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए उन्हें सदा याद किया जाएगा। गांववासी ने ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति व लोक परंपरा की वाहक देवी देवताओं की डोलियों तथा उनसे जुड़े साहित्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई। कथा वाचक डॉ. शांति प्रसाद मैथानी ने भागवत का वर्णन करते हुए बताया की मनुष्य-जीवन का अन्तिम उद्देश्य आत्मा-परमात्मा के चरम स्वरूप को जानना है, इसी को आत्मानुभूति की प्राप्ति, ईश्वर की प्राप्ति तथा परम आनन्द की प्राप्ति कहा जाता है। कथा में बंशीधर पोखरियाल, डॉ धीरेंद्र रांगड़, ज्योति सजवान, संजीव रौथान, महेंद्र रावत, राजेंद्र अंथवाल, विमल रावत, द्वारिका बिष्ट, गंभीर मेवाड़ तथा विभिन्न जनपदों से आए प्रेमियों ने भागवत कथा का श्रवण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें