छात्रों को ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की जानकारियां दी
श्रीदेव सुमन विवि परिसर में आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उत्तराखंड मुक्त विवि के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। प्रो. राकेश रयाल ने बताया कि यह विवि 90 से अधिक पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है और शिक्षा के...
श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में शुक्रवार को आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों से संबंधित जानकारी दी। उत्तराखंड मुक्त विवि के पत्रकारिता विभाग के प्रो. राकेश रयाल ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का परिसर हल्द्वानी में स्थित है और इसका परिसर 25 एकड़ भूमि में बना हुआ है, जो एक ग्रीन कैम्पस है। इस विवि में 90 से अधिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं। उत्तराखंड मुक्त विवि का उद्देश्य है कि हर एक जो शिक्षा से वंचित रह गए हैं, उन्हें शिक्षा उच्च स्तर शिक्षा प्रदान की जाए और उत्तराखंड मुक्त विवि इंटरनेट के माध्यम से अपने हर विद्यार्थी को सिलेबस एंड नोट्स प्रोवाइड करते हैं और उनके प्रोफेसर के लेक्चर ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थियों को दिए जाते हैं। एफएम और प्रोडकास्ट भी कराया जाता है। उत्तराखंड मुक्त विवि के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के सहायक निदेशक अनिल कण्डारी ने कहा कि किसी भी उम्र के जो लोग शिक्षा पाने के इच्छुक हैं। वह इस यूनिवर्सिटी में आकर शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। शिक्षा के शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के लिए कोई बाधा ना आए इसके लिए हर इंतजाम किए गए हैं। श्रीदेव सुमन विवि परिसर स्थित उत्तराखंड मुक्त विवि के अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. एस के कुडियाल ने अध्ययन केंद्र पर पंजीकृत छात्राओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। मौके पर प्रो. जीके ढींगरा, ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, डॉ. श्रीकृष्ण नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।