Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand Open University Holds Inauguration Ceremony for July-December Admission Session

उत्तराखंड मुक्त विवि से जुड़े पाठ्यक्रमों की जानकारी दी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई से दिसम्बर सत्र के लिए दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. एसके कुड़ियाल ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 13 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में जुलाई से दिसम्बर सत्र के अंतर्गत हुए प्रवेश को लेकर दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने नवआंगतुक छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड मुक्त विवि से जुड़े पाठ्यक्रमों की जानकारियां दीं। सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने दीक्षारम्भ समारोह आयोजित किया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने समारोह का शुभारंभ किया। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र के समन्वयक डॉ. एसके कुड़ियाल ने परिसर स्थित अध्ययन केंद्र पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पंजीकृत छात्रों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने उत्तराखंड विश्वविद्यालय की ओर से संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्रों को प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से 90 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं तथा विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चुनाव कर सकते हैं। प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के इस सराहनीय कार्य के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। मौके पर सह समन्वयक डॉ. कृष्णा नौटियाल, डॉ. शालिनी रावत, डॉ. प्रीति खंडूड़ी, डा. शालिनी कोटियाल, डा. अर्जुन पालीवाल, डा. साफिया, जेएस भण्डारी, देव भट्ट, रवीन्द्र फर्सवाण, पवन शर्मा, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें