Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशUttarakhand Open University Center opens in Doiwala Degree College

डोईवाला डिग्री कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विवि का केंद्र खुला

डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विवि से विद्यार्थी कर सकेंगे अध्ययन डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विवि से विद्यार्थी कर सकेंगे अध्ययन डोईवाला में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 29 Jan 2021 05:00 PM
share Share

डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विवि से विद्यार्थी कर सकेंगे अध्ययन

डोईवाला। हमारे संवाददाता

डोईवाला के छात्र-छात्राएं अब आसानी से उत्तराखंड मुक्त विवि से डिग्री ले सकेंगे। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी का अध्ययन केंद्र स्वीकृत हो गया है।

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने बताया कि उनके और उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलसचिव के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसके तहत अब महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विवि का अध्ययन केंद्र खोला जाएगा। अध्ययन केंद्र के को-ऑर्डिनेटर डॉ. एसके कुडियाल नियुक्त किए गए हैं। डॉ. कुडियाल महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी तथा महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी भी हैं। बताया कि महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र खुलने से स्नातक स्तर पर बीए में हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, भूगोल, इतिहास, होम साइंस तथा बीएससी में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, प्राणी विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान, बीकॉम तथा स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी,अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, इतिहास एवं मनोविज्ञान विषयों की स्वीकृति प्रदान की गई है। कहा कि जो छात्र महाविद्यालय में संस्थागत छात्र के रूप में पढ़ने से वंचित रह जाते थे उन्हें महाविद्यालय से उत्तराखंड मुक्त विवि के अध्ययन केंद्र होने के कारण फायदा पहुंचेगा एवं वह इस केंद्र से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें