Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशUrban Development Minister Inspects 1 23 Crore Mokshdham Project in Doiwala

मोक्षधाम की खामियों को दूर करने के दिए निर्देश

शहरी विकास मंत्री ने निर्माणाधीन मोक्ष धाम का निरीक्षण किया शहरी विकास मंत्री ने निर्माणाधीन मोक्ष धाम का निरीक्षण किया शहरी विकास मंत्री ने निर्माणाध

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 23 Sep 2024 06:02 PM
share Share

नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत एक करोड़ 23 लाख 16 हजार से बन रहे मोक्षधाम का शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों में हो रही खामियों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अगवाल ने निर्माणाधीन मोक्षधाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुछ खामियां भी देंखी, जिन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मोक्षधाम में आंवले का पौधा रोपा। इसके बाद उन्होंने मोक्षधाम के समीप पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए निर्देशित किया। कहा कि समग्र विकास और राष्ट्र निर्माण भाजपा सरकार की पहचान है। सरकार द्वारा विकास कार्य को लिए जितना भी पैसा दिया जा रहा है, उसे संबंधित विकास कार्य पर ही खर्च किया जाएं। विकास कार्यों में लापरवाही बिल्कुल सहन नहीं होगी। मौके पर लेखाकार सतीश चमोली, सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत, संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, ईश्वर रोथान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन, विनय जिंदल, प्रवीण अरोड़ा, प्रमोद गोयल, कवल अरोड़ा, सुरेंद्र बाली, अभिषेक अग्रवाल, रामनिवास अग्रवाल, सत्य प्रकाश कोठियाल, विनीत मनवाल, अवतार सिंह, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें