Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUnder 18 Boys Volleyball Competition Concludes in Tehri Garhwal

पूर्णानंद ने जीता उद्घाटन मुकाबला

जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता में पूर्णानंद स्टेडियम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल में उन्होंने चौदह बीघा क्लब को हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषTue, 14 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on

जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पूर्णानंद स्टेडियम की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला पूर्णानंद स्टेडियम और चौदह बीघा क्लब के बीच हुआ। जिसमें पूर्णानंद स्टेडियम ने 25-21 और 25-22 से लगातार दो सेट जीतकर फाइनल अपने नाम किया। समापन अवसर पर पूर्व राष्टीय वालीबॉल खिलाड़ी सुरेश बिजल्वान, जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। दीपक रावत ने कहा कि प्रतियोगिता में टिहरी जनपद की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। राजीव गौड़, सनिल रावत, वहीद अहमद, विश्वनाथ राजपूत, मोहमद शहजाद सलमानी, अर्जुन प्रसाद, विभव शर्मा, अमित पंवार, सुनील भारद्वाज, हेमंत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें