पूर्णानंद ने जीता उद्घाटन मुकाबला
जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता में पूर्णानंद स्टेडियम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल में उन्होंने चौदह बीघा क्लब को हराया।...
जिला खेल कार्यालय नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पूर्णानंद स्टेडियम की टीम ने फाइनल मुकाबला जीत लिया। मंगलवार को मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद सरस्वती निलायम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 18 बालक वर्ग वालीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला पूर्णानंद स्टेडियम और चौदह बीघा क्लब के बीच हुआ। जिसमें पूर्णानंद स्टेडियम ने 25-21 और 25-22 से लगातार दो सेट जीतकर फाइनल अपने नाम किया। समापन अवसर पर पूर्व राष्टीय वालीबॉल खिलाड़ी सुरेश बिजल्वान, जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। दीपक रावत ने कहा कि प्रतियोगिता में टिहरी जनपद की 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। राजीव गौड़, सनिल रावत, वहीद अहमद, विश्वनाथ राजपूत, मोहमद शहजाद सलमानी, अर्जुन प्रसाद, विभव शर्मा, अमित पंवार, सुनील भारद्वाज, हेमंत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।