Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTwo Schoolgirls Missing in Shyampur Police Initiate Search

श्यामपुर क्षेत्र से दो छात्रा लापता

श्यामपुर में स्कूल के लिए निकली भट्टोवाला और गुमानीवाला की दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 8 Nov 2024 05:56 PM
share Share
Follow Us on

श्यामपुर में स्कूल के लिए निकली भट्टोवाला व गुमानीवाला निवासी दो छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। आसपास के खोजबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजन शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे। तहरीर पर पुलिस ने दोनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक भट्टोवाला निवासी 17 वर्षीय छात्रा बीती 6 नवंबर और गुमानीवाला की रहने वाली छात्रा इसके अगले दिन लापता हुई है। तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बरामदगी को पुलिस टीम का भी गठन किया गया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि जल्द छात्राओं को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें