Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशTrue person walking in the path of philanthropy and religion Bharat Kishore

परोपकार व धर्म की राह पर चलने वाला ही सच्चा इंसान: भरत किशोर

कथा मर्मज्ञ भरत किशोर महाराज ने कहा कि परोपकार व धर्म की राह पर चलने वाला ही सच्चा मनुष्य होता है। भगवान ऐसे मनुष्यों की रक्षा सदैव करते हैं। सोमवार को त्रिवेणीघाट पर पुलवामा शहीदों की स्मृति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 10 Feb 2020 05:14 PM
share Share

कथा मर्मज्ञ भरत किशोर महाराज ने कहा कि परोपकार व धर्म की राह पर चलने वाला ही सच्चा मनुष्य होता है। भगवान ऐसे मनुष्यों की रक्षा सदैव करते हैं। सोमवार को त्रिवेणीघाट पर पुलवामा शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा वाचक आचार्य भरत किशोर महाराज ने कहा कि भक्तों की रक्षा को भगवान हमेशा अवतरित होते हैं। जब धरती पर अधर्म बढ़ जाता है, तो पापियों के नरसंहार और भक्तों की रक्षा को भगवान किसी न किसी रुप में अवतरित होते हैं। धर्म व्यक्ति में अंदर से एकजुटता का भाव पैदा करता है। सच्चा मनुष्य वह होता है, जो अपने जीवन में परोपकार, धर्म, सत्य व दूसरों की चिंता करता है। मौके पर ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष गंगाराम व्यास, रवि शास्त्री, अमरनाथ शास्त्री, अभिषेक शर्मा, अनिल गैरोला, दक्षेश नौटियाल, पुष्पा देवी, मीना देवी, रेखा देवी, कुसुम लता, राहुल शर्मा, जतन स्वरूप भटनागर, रमाकान्त भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।फोटो कैप्शन 11 आरएसके 12- त्रिवेणी घाट पर सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा सुनाते कथावाचक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें