Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTrivendra Singh Rawat Visits AIIMS Rishikesh to Assess Injured from Salt Bus Accident

बस हादसे के घायलों से मिले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को एम्स ऋषिकेश में सल्ट बस हादसे के घायलों का हाल जाना। उन्होंने घायलों से बातचीत कर उनकी स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को इलाज में तेजी लाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 9 Nov 2024 04:37 PM
share Share
Follow Us on

एम्स ऋषिकेश में भर्ती सल्ट बस हादसे के घायलों का हाल जानने के लिए शनिवार को पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे। उन्होंने संस्थान में घायलों से बातचीत कर आवश्यक जानकारी ली। अधिकारियों को घायलों की हरसंभव मदद के निर्देश भी दिए। शनिवार शाम करीब चार बजे एम्स पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र ने घायलों और परिजनों से लंबी बातचीत की। उन्होंने अभी तक सरकारी सहायता और इलाज के बाबत आवश्यक जानकारी जुटाई। एम्स के चिकित्सकों से फीडबैक लेकर सांसद ने घायलों के इलाज में कोताही नहीं बरतने को निर्देशित किया। बताया कि सभी घायलों का बेहतर उपचार किया जा रहा है। उन्होंने घायलों के स्वास्थ्य लाभ को मां गंगा से कामना भी की। मौके पर निवर्तमान मेयर अनीता ममगाईं, भाजपा महिला मोर्चे की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत, संदीप गुप्ता, किशन नेगी, गौरव कैंथोला, रोमा सहगल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें