Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशTrial Process for Sugar Mill Operations in Doiwala Set to Complete by November 5

पेराई सत्र के लिए शुगर मिल में मशीनों का ट्रायल शुरू

डोईवाला में शुगर मिल का संचालन शुरू होने से पहले महत्वपूर्ण मशीनों की ट्रायल प्रक्रिया शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 5 नवंबर तक पूरी होगी, और 22 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होने की संभावना है। मिल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 1 Nov 2024 04:41 PM
share Share

शुगर मिल डोईवाला में मिल संचालन से पूर्व महत्वपूर्ण मशीनों की ट्रायल प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह प्रक्रिया पांच नवंबर तक पूरी हो जाएगी। 22 नवंबर से पेराई सत्र प्रारंभ होने की संभावना है। आगामी पेराई सत्र के लिए डोईवाला चीनी मिल में कैन केरियर, शुगर ग्रेडर स्टेशन का सफल ट्रायल किया जा रहा है। जिसके बाद आने वाले कुछ दिनों में केन अनलोडर, मिल हाउस, बेगास एलिवेटर, बायलर एवं वेट स्प्रेकर, पावर हाउस, मिल टरबाइन, ब्वायलिंग हाउस, जूस हीटर, वैक्यूम फिल्टर, पेन स्टेशन, इटीपी स्टेशन, सेंट्रीफ्यूगल मशीन, सल्फर भट्टी सहित मिल संचालन में महत्वपूर्ण 22 स्टेशनों की मशीनों का भी ट्रायल पांच नवंबर से पूर्व कर लिया जाएगा। पांच नवंबर को मिल संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके बाद मिल में पेराई सत्र 2024- 25 का शुभारंभ कर दिया जाएगा। जिससे किसान अपने गन्ने की आपूर्ति मिल में कर पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह में बायलर मुहूर्त के पश्चात 22 नवंबर को मिल का पेराई सत्र प्रारंभ किया जा सकता है। शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मिल में प्रतिदिन महत्वपूर्ण स्थान के ट्रायल कर व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। पांच नवंबर तक मिल संचालन हेतु पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से अनुमति मिलते ही मिल का पेराई सत्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें