Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTragic Accident in Raiwala Two Youths Killed in Bike Crash with Unknown Vehicle

दून-हरिद्वार हाईवे पर हादसे में दो युवकों की मौत

रायवाला में शुक्रवार रात एक बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को एम्स भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। यह हादसा दून-हरिद्वार हाईवे पर हुआ। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

रायवाला में शुक्रवार देर रात बेकाबू बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने युवकों के शव कब्जे में लेकर आपातकालीन 108 सेवा से एम्स भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई की बात कही है। पुलिस के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास हुआ। लालतप्पड़ से बाइक से 23 वर्षीय विशाल निवासी बिजनौर यूपी और डोईवाला स्थित चांदमारी निवासी 20 वर्षीय दलविंदर रायवाला आ रहे थे। अचानक तीन पानी फ्लाईओवर के पास उनकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से दोनों घायलों विशाल और दलविंदर को एम्स में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद शनिवार सुबह पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोनों युवक लालतप्पड़ की किसी फैक्ट्री में कार्यरत बताए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें