Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTraffic Management Initiatives for Char Dham Yatra and Tourist Season in Munikireti

यात्राकाल के लिए अभी तैयार कर लें ट्रैफिक प्लान: एएसपी

मुनिकीरेती में चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने कदम उठाए हैं। एएसपी टिहरी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बेहतर यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 1 March 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
यात्राकाल के लिए अभी तैयार कर लें ट्रैफिक प्लान: एएसपी

मुनिकीरेती में पुलिस ने चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने की कवायद शुरू कर दी है। इस कड़ी में शनिवार को एएसपी टिहरी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। क्षेत्र में यात्राकाल में लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझने से बचाने को उन्होंने जल्द यातायात प्लान तैयार करने को भी कहा। पिछली यात्रा की चुनौतियों से सबक लेते हुए उन्होंने इस सीजन में बेहतर प्लान बनाने को आवश्यक टिप्स भी दिए। अत्याधिक भीड़ में आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस से तालमेल स्थापित कर प्लान में डायवर्जन को भी शामिल करने के लिए कहा। टिहरी एएसपी जोधराम जोशी शनिवार दोपहर मुनिकीरेती पहुंचे। उन्होंने मुनिकीरेती थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण कर लंबित मामलों का फीडबैक लिया। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान समेत उपनिरीक्षकों को अतिशीघ्र लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न मामलों फरार आरोपियों की धरपकड़ को भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं, एएसपी ने चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को लेकर भी चर्चा की। मौके पर एसएसआई योगेश चंद पांडेय, एसआई प्रदीप रावत आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें