वीकेंड पर श्यामपुर में जाम का झाम
श्यामपुर में यातायात की समस्या बढ़ गई है, विशेषकर वीकेंड पर। ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने लंबा जाम लग रहा है। चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन के चलते इस समस्या के और बढ़ने की...

श्यामपुर में देश-दुनिया के सैलानियों और स्थानीय लोगों को जाम से राहत नहीं मिल पा रही है। ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी के ठीक सामने शहर और बाईपास का रुख करने वाले वाहनों की क्रॉसिंग से तिराहे पर वीकेंड पर लंबा जाम लग रहा है। सुबह से लेकर शाम तक श्यामपुर फाटक से चौकी तक वाहन रेंग-रेंगकर गुजर रहे हैं। राज्य में चारधाम यात्रा और पर्यटक सीजन की शुरूआत होने जा रही है। सर्वाधिक तीर्थाटक और पर्यटक इसी हाईवे से ऋषिकेश से पहुंचेंगे। पहले यहां श्यामपुर में संकरा रेलवे फाटक जाम का कारण बना हुआ था। वैली ब्रिज निर्माण के बाद जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली, तो अब नया जाम का केंद्र श्यामपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने बन गया है। हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे और हरिद्वार बाइपास मार्ग पर चौकी सामने से ही मिलते हैं। इस संकरे तिराहे पर रविवार को वीकेंड पर यह दिनभर वाहन सवार जाम के झाम से परेशान रहे। रेलवे फाटक से लेकर पुलिस चौकी तरह वाहनों की लंबी कतारें लगी दिखी, तो दूसरी तरफ ऋषिकेश से हरिद्वार का ट्रैफिक भी चौकी पास ही दिनभर फंसता रहा। यात्राकाल व पर्यटक सीजन में हाईवे के इस पैच में जाम की समस्या और भी ज्यादा भीषण होने की आशंका है।
सीओ संदीप नेगी ने बताया कि वीकेंड पर वाकई यहां ट्रैफिक समस्या बढ़ गई है। रेलवे फाटक चौड़ीकरण के बाद से चौकी के पास तिराहे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यह दिक्कत पैदा रही है। ट्रैफिक पुलिस व कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने को जल्द बैठक की जाएगी। पुलिस की पूरी कोशिश है कि कहीं भी यातायात अवरूद्ध न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।