Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशTraffic Jam Crisis at Doiwala Railway Crossing Local Residents Demand Solutions

प्रेमनगर बाजार में रेलवे फाटक पर जाम बन रहा मुसीबत

डोईवाला के प्रेमनगर बाजार में रेलवे फाटक के पास जाम ने स्थानीय निवासियों को परेशान कर रखा है। वाहन चालक और राहगीरों को रोजाना मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लोग रेलवे विभाग से समस्या के समाधान की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 3 Nov 2024 05:19 PM
share Share

डोईवाला के प्रेमनगर बाजार का रेलवे फाटक क्षेत्रवासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। आऐ दिन लगने वाले जाम ने आम राहगीरों के साथ वाहन चालकों के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। स्थानीय लोग इस समस्या के निराकरण की मांग रेलवे विभाग से कर रहे हैं। विदित हो कि नगर पालिका के वार्ड अठारह प्रेमनगर बाजार का रेलवे फाटक गांव को जोड़ने का प्रमुख संपर्क मार्ग है। यहां से मारखम ग्रांट के तमाम गांव जुड़े हुऎ हैं। देहरादून जाने के लिए अक्सर वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के लिए भी बहुतायत इस मार्ग का उपयोग करते हैं। इस व्यस्ततम मार्ग पर रेलगाडी की क्रॉसिंग के लिए दौरान घंटो जाम जैसी स्थिति बन जाती है। स्थानीय नागरिक अश्वनी गुप्ता, विशाल जिंदल, ओम प्रकाश, लच्छीराम लोधी, राहुल घई, कुलदीप आचार्य आदि का कहना है कि विभाग को इस रेलवे फटक पर लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। कुछ ही दिनों में डोईवाला शुगर फैक्ट्री में पेराई सत्र शुरू होने को है। ऐसे में जाम की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। इस मार्ग पर इंटर कॉलेज है, ऐसे में छात्र छात्राओं के साथ राहगीरों को भी जाम से बहुत ज्यादा परेशानी होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें