Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTraffic Diversion in Rishikesh for Chhath Festival and Morari Bapu s Katha

महाछठ पर्व पर ट्रैफिक प्लान लागू

महापर्व छठ के चलते ऋषिकेश में पुलिस ने यातायात योजना लागू की है। त्रिवेणीघाट मार्ग पर वाहनों पर प्रतिबंध है और भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। बाजार बंदी के बावजूद वाहनों का दबाव बढ़ गया है। मोरारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 7 Nov 2024 04:46 PM
share Share
Follow Us on

महापर्व छठ के चलते ऋषिकेश में पुलिस वैकल्पिक यातायात प्लान लागू किया है। त्रिवेणीघाट मार्ग को वाहनों के लिये प्रतिबंधित किया गया है। शुक्रवार दोपहर तक पुरानी चुंगी से छोटे वाहन भी डायवर्ट किये जायेंगे। जबकि जयराम आश्रम से चंद्रभागा पुल के बीच भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। गुरूवार को साप्ताहिक बाजार बंदी के बावजूद वाहनों की भीड़ रही। ऋषिकेश में महाछठ पर्व मनाने के लिये दिल्ली,यूपी से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे है। गुरूवार को पूर्णानंद मैदान में मोरारी बापू की कथा भी शुरू हो गई है। जिसके चलते वाहनों का दबाव अचानक से बढ़ गया है। बाजार बंदी के बावजूद गुरूवार को लक्ष्मणझूला,रामझूला,तपोवन, नटराज चौक एवं शहर के अंदर त्रिवेणीघाट चौक, दून तिराहा, चंद्रभागा पुल, नटराज चौक में वाहनों का दबाव रहा। जिसके चलते लोगों को गंत्वय तक पहुंचने में पसीना निकला। हांलाकि वाहनों का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने पुरानी चुंगी से चंद्रभागा पुल के बीच छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी। लेकिन दुपहिया वाहनों का दबाव बढ़ने पर कई बार त्रिवेणीघाट,मुखर्जी बाजार में भी दोपहिया वाहन रोक लिये गये। उधर, पूर्णानंद मैदान में प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू की श्रीराम कथा के चलते वाहनों का दबाव रहा। यहां भी नटराज चौक से भद्रकाली भेजे गये वाहन खारास्रोत पार्किंग में पार्क किये गये। जबकि ऋषिकेश से चंद्रभागा पुल होकर आने वाले वाहन पूर्णानंद इंटर कॉलेज के पास पार्क किये गये।

कोट

महापर्व छठ एवं प्रख्यात कथा वाचक मोरारी बापू की कथा के चलते वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया है। जिसके चलते वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है। भारी वाहन शुक्रवार दोपहर तक शहर में नहीं आने दिये जायेंगे। जबकि हल्के वाहनों के लिये कई मार्गों पर रूट डायवर्जन किया जायेगा। शुक्रवार दोपहर बाद यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

-संदीप नेगी, सीओ ऋषिकेश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें