वीकेंड में शहर में दिनभर जाम का झाम
रविवार को ऋषिकेश में यातायात फिर से पटरी से उतर गया। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गईं। हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों से आए पर्यटकों की...
वीकेंड पर रविवार को ऋषिकेश में यातायात एक बार फिर से पटरी से उतर गया। सुबह से लेकर शाम तक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नगर क्षेत्र में जगह-जगह जाम का झाम झेलना पड़ा। जाम के चलते चौक-चौराहों पर वाहन रेंग-रेंगकर गुजरे, जिससे वाहन सवार लोगों की जमकर फजीहत हुई। गर्मी ने उनकी मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा दिया। रविवार को हरियाणा, दिल्ली और आसपास के राज्यों से पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख किया तो शहर के मुख्य मार्ग से लेकर हरिद्वार बाईपास रोड पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ गया है। सुबह 10 बजे के बाद से ही जयराम चौक, घाट चौक, दून तिराहा, चंद्रभागा तिराहा पर जाम की स्थिति बननी शुरू हुई, जोकि शाम तक बरकरार रही। सवारी वाहनों ने शहर की आंतरिक सड़कों का रुख किया, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। आंतरिक मार्गों पर भी सवारी वाहनों के दौड़ने से स्थानीय लोगों को परेशानियां पेश आई। मुख्य मार्ग पर ऋषिकेश से मुनिकीरेती तक पहुंचने लिए पर्यटक भी वाहनों में लाल-पीला होते दिखे। वहीं, हरिद्वार बाइपास मार्ग पर गौरादेवी चौक और इंद्रमणि बडोनी चौक पर भी वाहनों की दिनभर कतारें लगती रही। भीड़भाड़ में यहां बाइपास रोड पर वाहन रेंगते हुए दिखे। अचानक वाहनों का दबाव अत्याधिक होने की वजह से पुलिस भी यातायात को सुचारू रखने में बेबस नजर आई। सीओ संदीप सिंह नेगी बताया कि पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए प्लान तैयार किया है। यात्राकाल में यह प्लान लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल कहीं भी जाम की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्हें जरूरत पड़ने पर डायवर्जन भी लागू करने के लिए कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।