धुमाकोट हादसे के घायलों से मिले पर्यटनमंत्री

एम्स निदेशक से इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा एम्स निदेशक से इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा एम्स निदेशक से इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा एम्स निदेशक से इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा एम्स...

हिन्दुस्तान टीम रिषिकेषMon, 2 July 2018 06:09 PM
share Share

पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज सोमवार दोपहर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने धुमाकोट बस हादसे के घायलों की कुशलक्षेम ली। उन्होंने एम्स निदेशक से इलाज पर विशेष ध्यान देने को कहा।पर्यटनमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में सड़क दुर्घटना रोकने को सरकार सड़कों का चौड़ीकरण कर रही है। ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने को सख्ती की जा रही है। ऐसे स्थानों पर यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिये बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। धुमाकोट बस हादसे का मुख्य कारण ओवरलोडिंग है। इसे रोकने को टीमें बनाई जा रही है। इस दौरान एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने पर्यटन मंत्री से चंडीगढ़ से देहरादून के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने एम्स को हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि दुर्घटना होने पर दूरस्त क्षेत्रों में तत्काल इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि एम्स दूरस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप भी लगा रहा है। इससे ऐसे इलाकों के लोगों को राहत मिली है। इस अवसर पर पीआरओ हरीश थपलियाल, पंकज भट्ट आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें