Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsThieves Challenge Police in Shyampur Cash and Jewelry Stolen

भट्टा कॉलोनी में फैक्ट्री कर्मी का घर खंगाला

श्यामपुर क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर से नगदी और गहनों की चोरी की। पीड़ित नरेश कोठियाल ने शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी में उनके घर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये, दो सोने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 12 Jan 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on

श्यामपुर क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर से नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर स्थित भट्टा कॉलोनी निवासी नरेश कोठियाल ने तहरीर दी। बताया कि वह जनवरी की रात उनके घर के दरवाजे का अज्ञात ने ताला तोड़ा। इसके बाद अलमारी के लॉकर का भी ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार नगदी, दो सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह श्यामपुर क्षेत्र में ही एक निजी फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में थे। बच्चे मां संग सर्दियों की छुट्टी की वजह से गांव गए हुए हैं। नौ जनवरी की सुबह उन्होंने घर का ताला टूटा देखने के बाद फौरन इसकी जानकारी पुलिस दी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर तहरीर के आधार रविवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें