भट्टा कॉलोनी में फैक्ट्री कर्मी का घर खंगाला
श्यामपुर क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर से नगदी और गहनों की चोरी की। पीड़ित नरेश कोठियाल ने शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी में उनके घर का ताला तोड़कर 20 हजार रुपये, दो सोने...
श्यामपुर क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर से नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर स्थित भट्टा कॉलोनी निवासी नरेश कोठियाल ने तहरीर दी। बताया कि वह जनवरी की रात उनके घर के दरवाजे का अज्ञात ने ताला तोड़ा। इसके बाद अलमारी के लॉकर का भी ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार नगदी, दो सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह श्यामपुर क्षेत्र में ही एक निजी फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट में थे। बच्चे मां संग सर्दियों की छुट्टी की वजह से गांव गए हुए हैं। नौ जनवरी की सुबह उन्होंने घर का ताला टूटा देखने के बाद फौरन इसकी जानकारी पुलिस दी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर तहरीर के आधार रविवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।