प्रशिक्षुओं को डीएलएड की उपयोगिता बताई
एमआईटी ढालवाला में एनआईओएस की ओर से संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण में 170 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को डीएलएड की विशेषता और समाज में इसकी उपयोगिता...
एमआईटी ढालवाला में एनआईओएस की ओर से संचालित दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण में 170 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण लिया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को डीएलएड की विशेषता और समाज में इसकी उपयोगिता की जानकारी दी।
रविवार को ढालवाला स्थित मॉडर्न इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एनआईओएस द्वारा संचालित दो वर्षीय डिप्लोमा इन इलिमेंटरी एजुकेशन प्रशिक्षण के समापन पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक हरगोविंद जुयाल ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डा. वीके शर्मा ने डीएलएड की विशेषता और समाज में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने डीएलएड कोर्स पूरा कर चुके प्रशिक्षणार्थियों से सरकारी क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्तियों में नियोजन के लिए खुद को ध्यान केंद्रित करने को कहा। संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने डीएलएड की उपयोगिता को सार्थक बताते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में अद्वितीय वृद्धि की ओर संकेत दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त अध्यापकों से शिक्षा के स्तर में निरंतर वृद्धि होती है। बताया कि 170 प्रशिक्षुओं ने डीएलएड प्राप्त किया है। मौके पर अंशु यादव, डा. पीपी पुरोहित, राजेश चौधरी, योगेश यादव, शालिनी वर्मा, भानु प्रिया शर्मा, लता शर्मा, निधि बडोला, राजेश, सुलोचना आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।