मंगलवार से वेंडर जोन को होगा सर्वे शुरू
फेरी संचालकों के लिए वेंडर जोन चिन्हित करने के काम नगर निगम मंगलवार से शुरू करेगा। स्थान फाइनल होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मेयर अनिता ममगाई की अध्यक्षता में फेरी...
नगर नगर निगम सभागार में फेरी संचालकों के साथ हुई बैठक
फेरी संचालकों के लिए वेंडर जोन चिन्हित करने के काम नगर निगम मंगलवार से शुरू करेगा। स्थान फाइनल होने के बाद इस पर काम शुरू होगा। शुक्रवार को नगर निगम सभागार में मेयर अनिता ममगाई की अध्यक्षता में फेरी नीति के तहत वेंडर जोन पर फेरी वालों के साथ बैठक की गई। जिसमें उनके लिए स्थान चिन्हित करने पर चर्चा की गई।
मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम में फेरी नीति के तहत वेंडर जोन चिन्हित करने को मंगलवार को सर्वे शुरू करेगा। इसके लिये स्थान चिहिन्त किये गए हैं। जिनमें एम्स मार्ग, त्रिवेणीघाट रोड, आईडीपीएल, चंद्रभागा पुल, आईएसबीटी मार्ग को चुना गया है। सर्वे पूरा होने के बाद फेरी संचालकों से खोखों के लिए 40 हजार रूपये शुल्क लिया जाएगा। शेष धनराशि बैंक से लोन के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। बताया वेंडर जोन के तहत पार्किंग व्यवस्था होगी। फुटपाथ भी तैयार होंगे। मौके पर ऐई आनंद मिश्रवाण, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, आरएस कपरूवान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।