21 जून को लगेगा वर्ष 2020 का पहला सूर्य ग्रहण
वर्ष 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा। यह सूर्यग्रहण राजनीतिक एवं कूटनीतिक मोर्चे पर विशेष संयमित एवं सावधान रहने का संदेश देगा। ग्रहण का प्रभाव आम जनमानस पर गहरा पड़ेगा। राजकीय इंटरमीडिएट...
वर्ष 2020 का पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा। यह सूर्यग्रहण राजनीतिक एवं कूटनीतिक मोर्चे पर विशेष संयमित एवं सावधान रहने का संदेश देगा। ग्रहण का प्रभाव आम जनमानस पर गहरा पड़ेगा।
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज आईडीपीएल के संस्कृत प्रवक्ता व उत्तराखंड ज्योतिषाचार्य उपाधि से सम्मानित डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि 21 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण भारतवर्ष में पूर्ण रूप से दृष्टिगोचर होगा। भारतीय समयानुसार ग्रहण सुबह 10:24 पर शुरू होगा, जिसका मोक्ष दोपहर 1:48 पर होगा। ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटा 24 मिनट होगी। पृथ्वी लोक पर सूतक 20 जून की रात्रि 10:24 से प्रारंभ हो जाएगा। यह चूड़ामणि नामक अति महत्वपूर्ण ग्रहण होगा, जिसमें यंत्र एवं मंत्र साधना से मानव जीवन की समस्त समस्याओं का निराकरण हो सकेगा, ग्रहण काल में जप, तप और दान करने से ग्रह पीड़ा से मुक्ति मिलेगी। बताया कि राजनेताओं के लिए भी यह ग्रहण कष्टकारी रहेगा। उन्हें बहुत सावधानी पूर्वक निर्णय लेने होंगे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
फोटो कैप्शन 15 आरएसके 07 ज्योतिषाचार्य डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।