बादल छाने से बढी किसानों की टेंशन

शुक्रवार को हवा चलने के साथ आसमान में छाये बादलबादल छाने से बढी किसानों की टेंशन बादल छाने से बढी किसानों की टेंशन बादल छाने से बढी किसानों की टेंशन बादल छाने से बढी किसानों की टेंशन बादल छाने से बढी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 17 April 2020 03:00 PM
share Share

ऋषिनगरी में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को हल्की हवाओं के साथ आसमान में बादल घिर गये। लेकिन दोपहर बाद धूप खिली। बादल छाने से किसानों की टेंशन बढ़ रही है। इन दिनों गेहूं की कटाई मंडाई का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में उन्हें हवा-बारिश की चिंता सता रही है। शुक्रवार तड़के से ही बादल छाने के साथ हवाएं चलनी शुरू हो गई। सुबह 11 बजे तक बादल छंटने का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर बाद चटख धूप खिली। लेकिन अपराह्नन 3 बजे से फिर हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छाने का सिलसिला शुरू हो गया। इन दिनों डोईवाला, रायवाला,श्यामपुर, रानीपोखरी समेत अन्य ग्रामीण इलाकों में गेहूं की कटाई-मंडाई का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में हवा के साथ बादल छाने से काश्तकारो की टेंशन बढ जाती है। श्यामपुर के किसान मनोज सैनी का कहना है कि उन्होंने बीस बीघा में गेहूं की फसल उगाई है। इन दिनों कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में हवा के साथ बारिश होने से व्यवधान होता है। बारिश से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर जाता है। डोईवाला के किसान दलबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने 35 बीघा में गेहूं की फसल उगाई है। उनका संयुक्त परिवार है। फसल से ही उनकी आजीविका चलती है। ऐसे में बादल छाने से उनकी टेंशन बढ जाती है। बताया कि उनके परिवार ने गेहूं की फसल पर बहुत मेहनत की है। कृषि वैज्ञानिक आरके सिंह का कहना है कि हवा चलने से साथ बारिश से गेहूं की बालियां काली पड जाती है। जिससे गेहूं में कालापन होने लगता है। इसलिये आसमान में बादल छाने से किसान की चिंता बढ़ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें