ऋषिकेश में दस पक्षी मिले मृत
एम्स में 7 कौए, आईडीपीएल में एक कौवा एम्स में 7 कौए, आईडीपीएल में एक कौवा एम्स में 7 कौए, आईडीपीएल में एक कौवा एम्स में 7 कौए, आईडीपीएल में एक कौवा...
एम्स परिसर में सात कौवे, आईडीपीएल में एक कौवा मृत मिला
खांडगांव में दो कबूतर मिले मृत, सैंपल जांच के लिए भेजे
ऋषिकेश। हमारे संवाददाता
ऋषिकेश में लगातार पक्षी मृत मिलने से विभाग और लोग चिंतित हैं। मंगलवार को एम्स परिसर में सात कौवे और आईडीपीएल परिसर में एक कौवा और खांडगांव में दो कबतूर मृत मिले। सूचना पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लेने के बाद मृत पक्षियों को वनक्षेत्र में दफनाया।
मंगलवार को भी पक्षियों के संदिग्ध हालत में मृत मिलने से संबंधित इलाकों के लोगों में खौफ रहा। वनक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह एम्स ऋषिकेश परिसर में सात कौवे और आईडीपीएल परिसर में एक कौवा मृत मिला। जबकि हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित खांडगांव में दो कबूतर मृत मिले। सूचना मिलते ही वनकर्मियों की टीम बनाकर उक्त क्षेत्रों में रवाना किया गया। पशुपालन विभाग के डाक्टर भी पहुंचे और मृत पक्षियों का सैंपल लिया। सैंपल लेने के बाद सभी मृत पक्षियों को जंगल में दफना दिया।
कौवों का सैंपल भोपाल भेजा
नगर निगम क्षेत्र से एक दिन पहले मृत मिले कौवे का सैंपल भोपाल प्रयोगशाला में भेजा गया है। वनक्षेत्राधिकारी एमएस रावत ने बताया कि अभी तक तीन मृत पक्षियों के सैंपल भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।