आईडीपीएल में होगी चारधाम यात्रा की अस्थायी पार्किंग
चारधाम यात्रा के लिए इस बार अस्थायी पार्किंग आईडीपीएल में होगी। यात्री वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए एसपी ऋषिकेश ने पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। यात्रा के...
चारधाम यात्रा के लिए इस बार अस्थायी पार्किंग आईडीपीएल में होगी। ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने पर उन्हें अस्थायी पार्किंग में भेजा जाएगा। एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने जल संस्थान, ऊर्जा निगम और नगर निगम के अधिकारियों को पार्किंग में आवश्यक सुविधा जुटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों को चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को श्यामपुर और आसपास यात्रा मार्गों को गड्ढामुक्त करने के लिए कहा। वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रा मार्गों पर वन विभाग की अतिरिक्त टीम 24 घंटे अलर्ट पर रखने के भी निर्देश दिए। ई-रिक्शा वाहनों के रूट निर्धारण को लेकर उन्होंने परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार से चर्चा की। जनसुरक्षा को देखते हुए पुलिस व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निर्णय लेने को कहा।
यात्रा चेकपोस्ट खांड गांव और भद्रकाली में जांच के लिए पंजीकरण एजेंसी के कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए। एसडीआरएफ और जल पुलिस जवानों को गंगाघाटों पर हर समय सतर्क रहने के लिए कहा। किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए एसपी ने सीओ संदीप नेगी को व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर स्थानीय विभागीय अधिकारियों उसमे शामिल करने को निर्देशित किया। वहीं, एसपी ने कहा कि स्थानीय समस्याओं का समाधान यहीं हो तो बेहतर होगा। मौके पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी एई राजेश चौहान, ऊर्जा निगम एई अरविंद नेगी, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, कोतवाल प्रदीप राणा, रायवाला थानाध्यक्ष बीएल भारती, पंजीकरण एजेंसी से प्रेमा अनंत, एसआई नवीन डंगवाल, कविंद्र राणा, योगेश चंद्र खुमरियाल, टीएसआई अनवर खान, विनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
.....................
अतिक्रमण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
शहर में सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर अभियान चलाकर हर दिन कार्रवाई होगी। एसपी जया बलोनी ने नगर निगम व संबंधित अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि यात्रा से पूर्व सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। इससे ही सड़कों पर तीर्थाटकों और पर्यटकों को आवागमन सुचारु हो पाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए। स्थानीय लोगों व व्यापारियों से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में सहयोग की अपील भी की।
केंद्र में 20 काउंटर, 10 अस्थायी होंगे
चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों के पंजीकरण के लिए ट्रांजिट केंद्र में 20 काउंटर संचालित करने की तैयारी की जा रही है। जबकि, अन्य 10 काउंटर के लिए केंद्र परिसर में ही अस्थायी व्यवस्था होगी। पिछली दफा संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर भी पंजीकरण एजेंसी ने काउंटर की व्यवस्था की थी, लेकिन यहां नगर निगम का कार्यालय शिफ्ट होने के चलते परेशानियां पेश आ सकती हैं, जिसके चलते इस यात्रा में ट्रांजिट केंद्र में ही 30 काउंटर संचालित करने की तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।