दूरबीन विधि से लीवर की सर्जरी

महिला के लीवर के बांये हिस्से में थी गांठ दूरबीन विधि से लीवर की सर्जरी दूरबीन विधि से लीवर की सर्जरी दूरबीन विधि से लीवर की सर्जरी दूरबीन विधि से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 4 March 2021 04:50 PM
share Share

डोईवाला। हमारे संवाददाता

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग ने दूरबीन विधि का इस्तेमाल कर लीवर की सर्जरी करने में कामयाबी हासिल की है।

हिमालयन हॉस्पिटल के हेपेटो पेनक्रियाटिको बिलिरी (एचपीबी) सर्जन डा मयंक नौटियाल ने बताया कि रायवाला निवासी सरोज देवी के पेट में दर्द होने के साथ बुखार की शिकायत रहती है। रिपोर्ट के अनुसार लीवर के बांये हिस्से में गांठ थी। ट्यूमर होने के शक के आधार पर उसकी सीटी स्कैन व पैट स्कैन जांच करायी गयी। जांच में ट्यूमर स्पष्ट नहीं हो पाने के कारण सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। डा मयंक नौटियाल के नेतृत्व डा केएस बेदी, ऋषभ अरोड़ा, सौरभ, ऋषि द्विवेदी, ऐनेस्थेटिक डा पारुल और डा सोनू तोमर की टीम ने दूरबीन विधि से सफल ऑपरेशन किया।

फोटो-5 आरएसके 17 गुरूवार को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में दूरबीन विधि से लीवर की सफल सर्जरी की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें