Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTeenager Arrested in Smack Trafficking Drug Mafia Using Minors

ड्रग पैडलिंग में नाबालिग का सहारा

पुलिस ने एक नाबालिग ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 21 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई। यह नाबालिग यूपी के बिजनौर से स्मैक लेकर आया था, जिसे देहरादून में छात्रों और औद्योगिक श्रमिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 8 March 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग पैडलिंग में नाबालिग का सहारा

नशा माफिया अब स्मैक की खेप एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने को नाबालिगों को ड्रग पैडलर बना रहे हैं। इसका खुलासा पुलिस ने स्मैक तस्करी में संलिप्त एक नाबालिग को गिरफ्तार कर किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 21 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद करने का दावा किया है। पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है। डोईवाला कोतवाल कमल कुमार के मुताबिक बीते शुक्रवार को पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे स्थित लालतप्पड़ में चेकिंग में जुटी थी। इसी बीच शक के आधार पर एक बाइक सवार को रोका गया। पूछताछ में पता चला कि बाइक चालक 16 वर्ष का है। तलाशी में नाबालिग के कब्जे से 21 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुई। जांच-पड़ताल में पता चला कि नाबालिग यह खेप यूपी स्थित बिजनौर से एक व्यक्ति के साथ लेकर आया था, जिसे उसके माध्यम से देहरादून में अध्ययनरत छात्रों और औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को सप्लाई की जानी थी। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है। कोतवाल ने बताया कि फिलहाल पुलिस नाबालिग को नशे की खेप देने वाले शख्स की तलाश में जुटी है। नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग डोईवाला क्षेत्र का ही निवासी बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें