Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsTeen Girl Missing for Five Days in Shyampur Police Intensify Search

श्यामपुर से 16 साल की नाबालिग लापता

श्यामपुर से एक किशोरी पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका।

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषFri, 15 Nov 2024 05:16 PM
share Share
Follow Us on

श्यामपुर से एक किशोरी पांच दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने किशोरी की आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारों से भी संपर्क में कोई सुराग नहीं लगने पर पिता ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी, जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज तलाश को प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता पिता ने शिकायत में बताया कि 16 वर्षीय बेटी नौ नवंबर को घर से निकली थी। वापस नहीं लौटने पर अनहोनी की आशंका हुई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका अभीतक कोई सुराग नहीं लग पाया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। जल्द ही उसे बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें