Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशTeacher Files Case Against Six Accuses Brothers of Assault and Disruption During Father s Illness

शिक्षिका ने भाईयों समेत छह लोगों पर कराया केस

बापूग्राम की एक शिक्षिका ने अपने 90 वर्षीय पिता के इलाज के दौरान दो भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट और तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि भाइयों ने इलाज के दस्तावेज छीनने की कोशिश की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSat, 23 Nov 2024 06:42 PM
share Share

बापूग्राम स्थित सुमन विहार निवासी एक शिक्षिका ने दो भाइयों समेत छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोपियों पर मारपीट कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए 90 वर्षीय पिता के इलाज और मृत्यु के दौरान बदलसूलकी करने का भी आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गीता लोधी पत्नी नंदकिशोर निवासी सुमन विहार, बापूग्राम ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि वह शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। पिता ओम सिंह बीमारी से ग्रस्त थे। बीते 14 अक्तूबर को पति नंदकिशोर ने पिता को जौलीग्रांट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि भाई मंशाराम और देवेंद्र समेत उनके परिवार के सदस्यों ने पति से पिता के इलाज संबंधी दस्तावेज छीनने की कोशिश की। इसकी शिकायत जौलीग्रांट चौकी में की गई। बताया कि इसी बीच पिता ओम सिंह का निधन होने के बाद आरोपियों ने अस्पताल में शव छीनने की भी कोशिश की। पुलिस के दखल के बाद उन्हें पिता का शव दिया गया। बापूग्राम में बामुश्किल शव घर लेकर पहुंचने पर दोनों भाइयों और परिवार के सदस्यों ने जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं मारपीट करते हुए घर का गेट तोड़ दिया। विवाद में मोबाइल को भी जमीन पर पटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मंशाराम, देवेंद्र, मधु, सुधा, अभिषेक और अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें