ऋषिकेश और गोपेश्वर बने टेबल टेनिस चैंपियन
ओमकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में पीजी कॉलेज ऋषिकेश ने चैंपियनशिप जीती, जबकि महिला वर्ग में पीजी कॉलेज गोपेश्वर की टीम विजेता...
ओमकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। बालक वर्ग में पीजी कॉलेज ऋषिकेश और महिला वर्ग में पीजी कॉलेज गोपेश्वर की टीम चैंपियन बनी। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित ओआईएमटी में श्रीदेवसुमन विवि के तत्वावधान में टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। जिसका शुभारंभ श्रीदेव सुमन विवि के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ. पुष्कर गौर और ओआईएमटी निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार राठी ने किया। डॉ. राठी ने कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है। इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी जीवन शैली के लिए खेल भी उतना ही आवश्यक है। पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाइनल पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि और पीजी कॉलेज ऋषिकेश के बीच खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज ऋषिकेश ने 3-1 जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल पीजी कॉलेज कोटद्वार और पीजी कॉलेज गोपेश्वर के बीच खेला गया। जिसमें गोपेश्वर ने कोटद्वार को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में पीजी कॉलेज ऋषिकेश ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर को 3-0 से हराकर ट्राफी अपने नाम की। वहीं महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला पीजी कॉलेज गोपेश्वर और पीजी कॉलेज जसपाल राणा के बीच हुआ। जिसमें गोपेश्वर की टीम ने जसपाल राण की टीम को 3-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। निर्णायक की भूमिका में यशपाल ओली एवं सुमित जोशी रहे। मौके पर क्रीड़ा प्रभारी सनील रावत, डा. संतोष डबराल, अनिल रणाकोटि, डीन प्रमोद उनियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।