Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशSuspicious Death of Police Constable in Dehradun Postmortem Conducted at AIIMS Rishikesh

कांस्टेबल का बिसरा जांच को सुरक्षित रखा

अर्धनग्न अवस्था में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मिला था कांस्टेबल का शव एम्स में तीन डॉक्टरों

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 26 Aug 2024 02:14 PM
share Share

देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध मौत के बाद सोमवार को शव का ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम कराया गया। तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। एम्स चौकी पुलिस ने ही पुलिसकर्मी का पंचनामा भरा। फिलहाल कांस्टेबल का बिसरा सुरक्षित रख गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी। पुलिस कांस्टेबल कैलाश भट्ट निवासी तिमली रूद्रप्रयाग देहरादून के बसंत विहार कोतवाली में तैनात थे। गैरसैंण विधानसभा सत्र में उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। विगत 18 अगस्त को वह देहरादून से गैरसैंण जाने के लिए निकले थे। विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रविवार देर शाम हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर उनका अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद किया गया था। शव के पास उनकी कार खड़ी मिली। कार में उनकी वर्दी समेत अन्य सामान पड़ा मिला। हरिद्वार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम एम्स ऋषिकेश में कराया। यहां एम्स चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने पुलिसकर्मी का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया कि पुलिसकर्मी का बिसरा सुरक्षित रख गया है, जिसकी जांच एफएसएफ के माध्यम से कराई जाएगी। इससे भी कांस्टेबल की मौत की वजह सामने आने की उम्मीद है। पोस्टमार्टम के बाद शव को हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें