लालतप्पड़ और लच्छीवाला में रूकेंगे गन्ना वाहन
चीनी मिल में आज से पेराई सत्र शुरू हो रहा है। इसके लिए दो दिन में 46600 कुंतल गन्ना खरीद का इंटेंट भेजा गया है। गन्ना वाहनों के प्रवेश के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मिल की मशीनों को दुरुस्त किया...
चीनी मिल में गुरुवार (आज) से पेराई सत्र का शुभारंभ होगा। पेराई के लिए गन्ने की उपलब्धता को दो दिन में ही 46600 कुंतल गन्ना खरीद का इंटेंट पहले ही भेजा गया है। पेराई के लिए गन्ना लेकर मिल पहुंचने वाले गन्ना वाहनों से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए भी मिल प्रशासन ने आवश्यक इंतजाम किए हैं। हरिद्वार के गन्ना वाहनों के लिए लालतप्पड़ और देहरादून के वाहनों की व्यवस्था लच्छीवाला में की गई है। सामान्य यातायात के साथ ही रात में कम ट्रैफिक के दौरान ही गन्ना वाहनों को मिल में प्रवेश दिया जाएगा। मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह के मुताबिक गन्ना क्रय केंद्रों से उठान के लिए ट्रांसपोटर्स से पहले ही करार कर लिया गया है। पेराई सत्र शुभारंभ के लिए मिल की मशीनों को दुरुस्त कर आवश्यक तैयारियों को भी पूरा किया गया है। 21 को 29100 और 22 नवंबर के लिए 29100 कुंतल गन्ने की खरीद मिल ने भेजी है। डोईवाला गन्ना समिति से जुड़े गांधी राम ने बताया कि चीनी मिल से पुणे गन्ना खरीद के लिए इंडेंट मिल गया है। समिति से जुड़े गन्ना किसनों को ऑनलाइन गन्ने की पर्ची भेज दी गई है। किसानों को साफ-सुथरा गन्ना सप्लाई करने के लिए भी कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।