बरसाती नदी चंद्रभागा अचानक उफनाई
एक सप्ताह से लगातार चंद्रभागा में घट-बढ रहा जलस्तरएक सप्ताह से लगातार चंद्रभागा में घट-बढ रहा जलस्तर एक सप्ताह से लगातार चंद्रभागा में घट-बढ रहा जलस्तर एक सप्ताह से लगातार चंद्रभागा में घट-बढ रहा...
रानीपोखरी व आसपास क्षेत्र में हुई बरसात से चंद्रभागा नदी अचानक उफान मार गई। नदी में पानी बहता दिखने से लोग अचंभित हो गये। बीते कई साल में अप्रैल माह में बरसाती नदी उफनाई है।ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी बरसात के दिनों में उफान में आ जाती है। बरसों से ऋषिकेश की सूखी नदी चंद्रभागा में मानसून के समय ही जलधारा दिखाई देती है। इसके अलावा अन्य समय में यह नदी सूखी रहती है। ढालवाला, चौदहबीघा, कुम्हारबाड़ा आदि क्षेत्रों के बच्चे नदी में मैदान बनाकर क्रिकेट भी खेलते हैं। इन दिनों लॉकडाउन के दौरान जब ऋषिकेश व चौदहबीघा को जोड़ने वाला नया चंद्रभागा पुल ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसे में ढालवाला व चौदहबीघा के कई लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए इसी सूखी नदी से ऋषिकेश आ जा रहे थे। नदी में बरसाती पानी बहने से यहां से गुजरने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने समय से पूर्व चंद्रभागा नदी में पानी आने को लेकर कुदरत का करिश्मा बताया है। ढालवाला निवासी विजय नौटियाल व सोनू थपलियाल ने कहा कि बचपन से इस नदी में सिर्फ मानसून के समय ही जल धारा बहते देखा है। पहली बार समय से पूर्व नदी में जलधारा देखने को मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।