Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशStrictly 62 vehicle seals on needlessly leaving the house

सख्ती: बेवजह घर से निकलने पर 62 वाहन सीज

कोविड कर्फ्यू के बावजूद लोग बेवजह घर से निकल रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान 62 वाहनों को सीज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 3 May 2021 05:20 PM
share Share

ऋषिकेश। हमारे संवाददाता

कोविड कर्फ्यू के बावजूद लोग बेवजह घर से निकल रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान 62 वाहनों को सीज किया गया। जबकि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 99 लोगों का चालान काटकर 12 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में प्रशासन ने कोविड कर्फ्यू लगा रखा है। बावजूद इसके लोग कर्फ्यू का खुलेआम उल्लंघन करते हुए सड़कों पर दिख रहे हैं। ऋषिकेश पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। चंद्रभागा पुल, घाट चौक, कोयलघाटी, श्यामपुर, नटराज चौक आदि चौराहों पर वाहनों को रोका। बिना कारण घूमने वालों से पूछताछ की गई। संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर 62 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई। पुलिस की सख्ती से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। कोतवाल रितेश साह ने बताया कि जिला प्रशासन की निर्देश पर सख्ती बरती गई है। आवश्यक काम से आने वालों को नहीं रोका गया। जबकि फालतू घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें