ग्लास फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से हड़कंप
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे स्थित ग्लास फैक्ट्री में प्रीपेन नामक जहरीली गैस के रिसाव की सूचना से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में रेस्क्यू टीम फैक्ट्री पहुंच कर राहत बचाव में जुट गई। गैस के...
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे स्थित ग्लास फैक्ट्री में प्रीपेन नामक जहरीली गैस के रिसाव की सूचना से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन में रेस्क्यू टीम फैक्ट्री पहुंच कर राहत बचाव में जुट गई। गैस के प्रभाव में आने से बेसुध चार श्रमिकों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया। आंशिक प्रभावित 125 श्रमिकों का आईडीपीएल में प्राथमिक उपचार हुआ। घटना में किसी के हताहत न होने पर रेस्क्यू टीम ने राहत महसूस की।मंगलवार को प्रशासन, पुलिस, खाद्य विभाग, अग्निशमन, पीडब्लूडी विभाग की टीम ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया। मंगलवार सुबह 11.30 बजे हाईवे स्थित ग्लास फैक्ट्री से सूचना मिली कि फैक्ट्री यार्ड में जहरीली गैस प्रीपेन का अचानक रिसाव हो गया है। वहां काम कर रहे श्रमिक चपेट में आ गए हैं।सूचना पर एसडीएम प्रेमलाल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ग्लास फैक्ट्री पहुंची। राहत बचाव शुरू किया। जहरीली गैस से चार श्रमिक बेहोश मिले। मौके पर एम्स के चिकित्सकों ने पहुंच कर श्रमिकों की हालत नाजुक देख करे देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। अन्य श्रमिकों का आईडीपीएल क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया गया।यह सब मॉक ड्रिल की कार्रवाई थी। कार्रवाई में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी विपुल कुमार सैनी, एआरटीओ डा. अनिता चमोला, एसडीओ सिंचाई विभाग अनुभव नौटियाल, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, सहायक अभियंता आरसी कैलखुरा, एलके गुप्ता, यूके गोयल, एफएसओ एचसी मिश्रा, एसआई चिंतामणि मैठाणी, आरएस कपरुवाण, एचआर हैड जेजे ग्लास विपिन बिष्ट, सुपरवाईजर विनोद भारती मौजूद रहे।फोटो कैप्शन 13 आरएसके 01 ऋषिकेश ग्लास फैक्ट्री में मॉक ड्रिल कर प्रशासन ने तैयारी परखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।