Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ऋषिकेशStanford University List Includes AIIMS Rishikesh s Dr Meenu Singh Among Top 2 Scientists Worldwide

शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल हुई एम्स निदेशक प्रो. मीनू

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एम्स ऋषिकेश की प्रो. मीनू सिंह को शामिल किया गया है। यह सूची विश्वभर के शोधकर्ताओं का सर्वेक्षण करने के बाद तैयार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 22 Sep 2024 06:18 PM
share Share

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से जारी दुनियाभर के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में इस बार एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह को भी जगह दी गई है। यह सूची कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वे के बाद जारी की गई। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में हुए शोध का सर्वे कराने के बाद जो सूची जारी की गई है, उनमें तीन हजार वैज्ञानिक और शोधार्थी केवल भारत के हैं। दुनिया भर के लगभग 66 हजार विज्ञानियों को इस सूची में जगह मिली है। इसमें देश के कई संस्थानों के अनुसंधान कर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को जगह दी गई है। बच्चों के श्वांस रोग और इससे सम्बंधित बीमारियों के इलाज और इस क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधानों की वजह से प्रो. मीनू सिंह को सूची में शामिल किया गया है। एम्स ऋषिकेश के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रो. मीनू को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एम्स के जन सम्पर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान विश्विद्यालय के रूप में विश्व में अपनी विशेष पहिचान रखने वाली स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची एक प्रतिष्ठित रैकिंग है जो अपने क्षेत्रों में सबसे अधिक उत्कृष्ट विद्वानों की पहचान करती है। उन्होंने बताया कि स्कोपस डेटाबेस डेटा से प्राप्त यह रैंकिंग उन शोधकर्ताओं को उजागर करती है, जिनके काम का विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें